Friday, December 10, 2010

Shayari

खुदा की नैंमत जो उसने हमेँ तुमसे मिलवाया;
अमावस की काली रात में चाँद का दीदार करवाया
अब एक ही गुजारिश है, की हाथों से हाथ न छुटे;
साँसों से साँसों का बंधन न टूटे.....

Monday, December 6, 2010

Shayari

मेरे हाथों की लकीरों पर जो एक नाम लिखा है;
मेरे नसीब में उस दोस्त का प्यार लिखा है,
आज वो चाहें हमसे दूर हों;
तकदीर में उन्ही से मिलने का पैगाम लिखा है......

Wednesday, October 20, 2010

Shayari

खुदा को जब मेरा ख्याल आया;
उसने तुझे बनाया
मेरे ख्यालों का
चेहरा;
उसने रु-ब-रु दिखाया
अब उससे और क्या मांगों?
बिन मांगे तुझे पाया....

Wednesday, October 13, 2010

Shayari

आज महफ़िल में जब तेरा जिक्र हुआ;
दिल हमने अपना थाम लिया,
जब पूछा लोगों ने बैहकते कदमों का राज;
जाम का बहाना बना दिया...

Wednesday, August 25, 2010

Shayari

आखों की थी खता;
घायल दिल हो गया ,
शिकायद करें भी तू किसकी?

यह दर्द एक मीठा एहसास दे गया....

Shayari

तेरी तस्वीर से बातेँ करते हैं,
तेरी यादों के गहरोंदे बनाते हैं,
न जाने तू कब आये;
हर पल तेरी राह में पालकेँ बिझाते हैं....

Thursday, August 5, 2010

Advice

Lighten your heart with love;
Lighten your soul with hard work;
Lighten your mind with knowledge;
Lighten your thinking with wisdom;
Lighten your life with friends;
Become true;
Become wise;
These are a few advice

Thursday, July 22, 2010

I have my only little heart to give u

I have my only little heart to give you
The most precious gift asked by you

It’s the only treasure I possess
It’s the only way I express
Take its utmost care
I don’t have second to spare

The world has played with it like a toy
Pricked it, kicked it to my utmost annoy
Now keep it in close shelter
To save it from all rough weather
Coz I have my only little heart to give you
The most precious gift asked by you


It needs your healing
Always give it that lovely warm feeling
And promise to keep it always smiling
Coz I have my only little heart to give you
The most precious gift asked by you


Now it only beats for you
Now it only longs for you
It will not bear your loss
In ur company only it gloss
So promise to stay with it in any cause
Coz I have my only little heart to give you
The most precious gift asked by you

Wednesday, July 14, 2010

shayari

ज़िन्दगी तेरे बिन सज़ा है ;
तू नहीं तू क्या मज़ा है,
रूठ कर जिस दिन तू दूर हो जाएगी;
इस जिस्म से जान जुदा हो जाएगी.....

Friday, July 9, 2010

My life has come to an end

My life has come to an end
Its slipping like sand from my hand
But Iam holding my last breathe
To only die in ur arms wreathe

Iam waiting for u my love
To tell you how much I luv you,
how much I care for you

My luv where r you?
I long waited for you
But now I last, wish to only see you

I still remember the bright sunny day I first met you
You holded my hand to say, “I love you”
and promised to “not leave you”
but now where r you?
When life is leaving me
I again want to hold ur hand and feel you

The last bell is ringing
My heart is sinking
Come before the last dose
Come before my eyes close
Come before the end chooses me
Come before my last sleep….

shayari

तेरे नाम से मेरी पहचान बनी ;
तेरे प्यार से मेरी ज़िन्दगी ,
अब समा जाओ मुझ में तुम इस तरह;
दो जिस्म एक जान हो हम जिस तरह.....

Monday, April 19, 2010

shayari

जीवन के पतझड़ की तुम बहार हो ;
अमावस की रात की तुम चांदनी हो,
कौन कहता है, हम दो हैं;

तुम तू हर समय साथ रहेने वाली मेरी परझाई हो.......

Poem

कल की किताब पर आज की स्याही से
खींची है आने वाले कल की तस्वीर

ना आज का पन्ना साफ़ है
ना कल का होगा
कोरे पन्ने पर झलकेगी
कल की काली परझाई

ना दिन का उज्जला होगा
ना चांदनी रात
ज़िन्दगी की दुल्हन ओडे होगी
अमावस का घूंघट


काल का पहिया ऐसा घूमेगा
आज जो हँसता है, कल रोयेगा
आज का राजा कल फकीर बन रस्ते पर सोएंगा

तू जो बीज बोएगा
कल वही फल खायेगा
ना चाहते हुए भी अपने बुरे कर्म
यहीं भोग कर जायेगा

कल की किताब पर आज की स्याही से
खींची है आने वाले कल की तस्वीर

Tuesday, April 6, 2010

shayari

आज जो तुमने हमसे बात की;
ल्वज़ों में झलक प्यार की थी
दिल के जख्म अब भरने लगे;
और आखों में नमी इकरार की थी....

Friday, March 26, 2010

shayari

खुद को जब भी हमने ढुंढा है
तेरी निगाहों में अपना अक्स पाया है
छोटी एक दुनिया है मेरी ;
तेरे दिल में अपना आशियाँ सजाया है....

shayari

आज केहना था तुमसे बहुत कुछ
पर ल्वज़ों ने की हमसे बेवफ़ाई,
सोचा आखों के रस्ते करें दिल का हाल बयां
पर गुम थी वो भी दीदारे यार में.....

Thursday, March 25, 2010

shayari

हमारी दुआओं में असर है इतना
जो चाह वो पाया है हमने
हाथ उठा कर जब भी माँगा है
बस तुम्हारा साथ चाहा है हमने....

Wednesday, March 10, 2010

shayari

मेरी जुबान पर जब भी तेरा नाम आता है
महफ़िल में सन्नाटा सा छा जाता है ,
तेरा मेरा साथ दुनिया को गवारा नहीं
येही सोच कर दिल सहम जाता है .....

Poem-एक दिन इस पुतले को मिट्टी में मिल जाना है



नज़रों का खेल है; बातों का रेला है
यह दुनिया भी क्या मेला है?
आज तू  भीड़ में; कल अकेला है
एक दिन इस पुतले को मिट्टी में मिल जाना है
और खाली तेरा छोला रह जाना है

घमंड न कर अपने रूप का; धन का मोह बेमाना है
यह सब इस दुनिया का; येहीं रह जाना है
पाप का घड़ा एक दिन जरूर फूट जाना है;
तन साफ़ किया अब मन का मैल धोना है
एक दिन इस पुतले को मिट्टी
में मिल जाना है
और खाली तेरा छोला रह जाना है

आज का चमकता सूरज कल डूब जाना है
चाँद को भी अमावस ने खा जाना है
तो आया बंद मुठ्ठी; खुले हाथ जाना है
केवल अच्छे कर्मों का धन साथ जाना है
एक दिन इस पुतले को मिट्टी में मिल जाना है
और खाली तेरा छोला रह जाना है

Wednesday, February 24, 2010

shayari

ख़त की सीरत लिफाफे से ब्यां होती है
दिल की कहानी आखों से बयां होती है;
पलकों की चिलमन जिसे छुपा नहीं सकती;
दिल सुनता है दिल की जुबानी….

Monday, February 1, 2010

shayari

वो कहते है प्यार तो सिर्फ तुम्ही से करते है,
फिर क्यूँ झूठ का साथ देते है?
हम अब जब उनसे नज़र मिलांगे,
आखों में झूठ की ही परझाई पाएंगे,
प्यार तो दूर, विश्वास को तरस जायेंगे.