कल की किताब पर आज की स्याही से
खींची है आने वाले कल की तस्वीर
ना आज का पन्ना साफ़ है
ना कल का होगा
कोरे पन्ने पर झलकेगी
कल की काली परझाई
ना दिन का उज्जला होगा
ना चांदनी रात
ज़िन्दगी की दुल्हन ओडे होगी
अमावस का घूंघट
काल का पहिया ऐसा घूमेगा
आज जो हँसता है, कल रोयेगा
आज का राजा कल फकीर बन रस्ते पर सोएंगा
तू जो बीज बोएगा
कल वही फल खायेगा
ना चाहते हुए भी अपने बुरे कर्म
यहीं भोग कर जायेगा
कल की किताब पर आज की स्याही से
खींची है आने वाले कल की तस्वीर
No comments:
Post a Comment