तुमको चाहा, पर इकरार न कर पाए;
दिल की बात जुबां पर न ला पाए,
तुमने जब मांगी जुदाई;
हाय रे ! यह खामोश मोहब्बत, हम उससे भी इनकार न कर पाए....
Dewdrops is a collection of poems and shayaries showing every colour of life. The poems are composed by me and my husband. Like dewdrops the poems will touch your heart and make you flow in the vast oceans of dreams.
Thursday, February 24, 2011
Monday, February 21, 2011
Shayari
तेरी याद में हमने हर चीज़ भुलाई ;
करवटें बदलते हुऐ हमने रात बिताई;
आस्माँ के तारे भी देते हैं गवाही;
तू नहीं तो क्यों तेरी याद चली आई?...
करवटें बदलते हुऐ हमने रात बिताई;
आस्माँ के तारे भी देते हैं गवाही;
तू नहीं तो क्यों तेरी याद चली आई?...
Shayari
प्यार का एक गुलिस्तां सजाया है;
विश्वास के फूलों से महकाया है;
गम की आंधी छु ना पाए;
हर तूफ़ान से इस दिए को बचाया है....
विश्वास के फूलों से महकाया है;
गम की आंधी छु ना पाए;
हर तूफ़ान से इस दिए को बचाया है....
Shayari
तेरे क़दमों की आहट से तुझे पहचान लेता हूँ;
तेरी मुस्कुराहट में तेरा दर्द जान लेता हूँ,
तू लफ्ज़ों का सहारा चाहे न ले;
पर तेरी आखों की ज़ुबानी यह कहानी जान लेता हूँ....
तेरी मुस्कुराहट में तेरा दर्द जान लेता हूँ,
तू लफ्ज़ों का सहारा चाहे न ले;
पर तेरी आखों की ज़ुबानी यह कहानी जान लेता हूँ....
Shayari
आज महखाने के पास से गुजरे तू उसने बोला लिया;
पास बैठा कर एक जाम हाथों में धमा दिया,
तुझसे वादा किया था न पीने का;
पर तेरी जुदाई ने हर वादा भुला दिया.....
पास बैठा कर एक जाम हाथों में धमा दिया,
तुझसे वादा किया था न पीने का;
पर तेरी जुदाई ने हर वादा भुला दिया.....
Friday, February 18, 2011
Shayari
प्यार का दूसरा नाम विश्वास है;
दो दिलों को जोड़ने वाला एक मीठा एहसास है,
दिल की गलियों में संभल कर रखना कदम;
बेवफाओं का ड़ेरा इनमे आज भी है......
दो दिलों को जोड़ने वाला एक मीठा एहसास है,
दिल की गलियों में संभल कर रखना कदम;
बेवफाओं का ड़ेरा इनमे आज भी है......
Shayari
अब तू मेरी हर बात में तेरा जिक्र आता है;
तेरे नाम से ज़माना मुझे बोलता है,
और अपने दीवाने पन की क्या कहूँ;
जिस और देखूं बस तू ही तू नज़र आता है.........
तेरे नाम से ज़माना मुझे बोलता है,
और अपने दीवाने पन की क्या कहूँ;
जिस और देखूं बस तू ही तू नज़र आता है.........
Shayari
उठा के कदम जब तेरी और चले;
दिल के अरमान कुछ और मचले,
न जाने किस मोड़ पर हमें मिलना है;
हर रास्ता मुझे मेरी मंजिल लगे......
दिल के अरमान कुछ और मचले,
न जाने किस मोड़ पर हमें मिलना है;
हर रास्ता मुझे मेरी मंजिल लगे......
Shayari
मुझे मिटा कर क्या ख़ुशी तुने पाई;
कल तक जो थे अपने; आज उन्ही ने हमसे दूरियां बड़ाई,
खुद को भी अब हम ढूंढ नहीं पायेंगे;
अब भी अपना पता तेरा दिल बताएँगे.......
कल तक जो थे अपने; आज उन्ही ने हमसे दूरियां बड़ाई,
खुद को भी अब हम ढूंढ नहीं पायेंगे;
अब भी अपना पता तेरा दिल बताएँगे.......
Shayari
ज़िन्दगी के हर मोड़ पर जो साथ चले थे;
वो आज हमेँ तन्हा छोड़ गए,
दुखों की कडकती धुप में; हमसे मुख मोड़ गए,
ऐ ज़िन्दगी देने वाले यह तो बता;
क्यूँ वो हमेँ यह मौत का तौफा दे गए???
वो आज हमेँ तन्हा छोड़ गए,
दुखों की कडकती धुप में; हमसे मुख मोड़ गए,
ऐ ज़िन्दगी देने वाले यह तो बता;
क्यूँ वो हमेँ यह मौत का तौफा दे गए???
Thursday, February 17, 2011
Shayari
इन आखों की ज़ुबानी एक बार कह दो;
दिल की किताब पर हम तेरा नाम लिख लेंगे,
अपना हाथ मेरे हाथों में दे दो;
तेरे लिए हम ज़माने से बगावत भी कर लेंगे.....
दिल की किताब पर हम तेरा नाम लिख लेंगे,
अपना हाथ मेरे हाथों में दे दो;
तेरे लिए हम ज़माने से बगावत भी कर लेंगे.....
Thursday, February 10, 2011
Shayari
आज तेरी महफ़िल में तुझे रुसवा कर जायेंगे;
चिरागों की लों में परवाने जल जायेंगे,
मुस्कुराके जो तू देख ले एक बार;
हम मौत से भी बाज़ी जीत जायेंगे.....
चिरागों की लों में परवाने जल जायेंगे,
मुस्कुराके जो तू देख ले एक बार;
हम मौत से भी बाज़ी जीत जायेंगे.....
Shayari
खुदा को था मंजूर; जो हम मिले;
दो दिलों में प्यार के दिए कुछ इस तरह जले,
ज़माने की आंधियाँ जिन्हें बुझा नहीं पायी;
जिस्मों की मौत भी जिन्हेँ ज़ुदा न कर पायी...
दो दिलों में प्यार के दिए कुछ इस तरह जले,
ज़माने की आंधियाँ जिन्हें बुझा नहीं पायी;
जिस्मों की मौत भी जिन्हेँ ज़ुदा न कर पायी...
Shayari
लहू की स्याही से लिखा है दिल पर तेरा नाम,
तेरे प्यार की खुशबू से मैहका है मेरा गुलिस्तान,
गुजारिश यही है अब तुमसे;
बचा कर रखना इसे बेवाफाई की आंधियों से....
तेरे प्यार की खुशबू से मैहका है मेरा गुलिस्तान,
गुजारिश यही है अब तुमसे;
बचा कर रखना इसे बेवाफाई की आंधियों से....
Shayari
साहिल पर बैठ कर; तूफानों का सामना नहीं होता;
खुशियों में दोस्ती का इम्तिहान नहीं होता,
ज़िन्दगी वही है जो दूसरों के काम आये,
इसका और कोई मकसद नहीं होता...
खुशियों में दोस्ती का इम्तिहान नहीं होता,
ज़िन्दगी वही है जो दूसरों के काम आये,
इसका और कोई मकसद नहीं होता...
Friday, February 4, 2011
Shayari
आज फिर दरक्शों से पत्ते बिछङ रहे हैं;
आज फिर तेरी बेवफाई पर हम रो रहे हैं;
कभी इन पत्तों में तेरा चेहरा चमकता था;
आज इन पर हम तेरी बेवफाई की कहानी लिख रहे हैं....
आज फिर तेरी बेवफाई पर हम रो रहे हैं;
कभी इन पत्तों में तेरा चेहरा चमकता था;
आज इन पर हम तेरी बेवफाई की कहानी लिख रहे हैं....
Subscribe to:
Posts (Atom)