खुद को जब भी हमने ढुंढा है
तेरी निगाहों में अपना अक्स पाया है
छोटी एक दुनिया है मेरी ;
तेरे दिल में अपना आशियाँ सजाया है....
Dewdrops is a collection of poems and shayaries showing every colour of life. The poems are composed by me and my husband. Like dewdrops the poems will touch your heart and make you flow in the vast oceans of dreams.
Friday, March 26, 2010
shayari
आज केहना था तुमसे बहुत कुछ
पर ल्वज़ों ने की हमसे बेवफ़ाई,
सोचा आखों के रस्ते करें दिल का हाल बयां
पर गुम थी वो भी दीदारे यार में.....
पर ल्वज़ों ने की हमसे बेवफ़ाई,
सोचा आखों के रस्ते करें दिल का हाल बयां
पर गुम थी वो भी दीदारे यार में.....
Thursday, March 25, 2010
shayari
हमारी दुआओं में असर है इतना
जो चाह वो पाया है हमने
हाथ उठा कर जब भी माँगा है
बस तुम्हारा साथ चाहा है हमने....
जो चाह वो पाया है हमने
हाथ उठा कर जब भी माँगा है
बस तुम्हारा साथ चाहा है हमने....
Wednesday, March 10, 2010
shayari
मेरी जुबान पर जब भी तेरा नाम आता है
महफ़िल में सन्नाटा सा छा जाता है ,
तेरा मेरा साथ दुनिया को गवारा नहीं
येही सोच कर दिल सहम जाता है .....
महफ़िल में सन्नाटा सा छा जाता है ,
तेरा मेरा साथ दुनिया को गवारा नहीं
येही सोच कर दिल सहम जाता है .....
Poem-एक दिन इस पुतले को मिट्टी में मिल जाना है
नज़रों का खेल है; बातों का रेला है
यह दुनिया भी क्या मेला है?
आज तू भीड़ में; कल अकेला है
एक दिन इस पुतले को मिट्टी में मिल जाना है
और खाली तेरा छोला रह जाना है
घमंड न कर अपने रूप का; धन का मोह बेमाना है
यह सब इस दुनिया का; येहीं रह जाना है
यह दुनिया भी क्या मेला है?
आज तू भीड़ में; कल अकेला है
एक दिन इस पुतले को मिट्टी में मिल जाना है
और खाली तेरा छोला रह जाना है
घमंड न कर अपने रूप का; धन का मोह बेमाना है
यह सब इस दुनिया का; येहीं रह जाना है
पाप का घड़ा एक दिन जरूर फूट जाना है;
तन साफ़ किया अब मन का मैल धोना है
एक दिन इस पुतले को मिट्टी में मिल जाना है
और खाली तेरा छोला रह जाना है
आज का चमकता सूरज कल डूब जाना है
चाँद को भी अमावस ने खा जाना है
तो आया बंद मुठ्ठी; खुले हाथ जाना है
तन साफ़ किया अब मन का मैल धोना है
एक दिन इस पुतले को मिट्टी में मिल जाना है
और खाली तेरा छोला रह जाना है
आज का चमकता सूरज कल डूब जाना है
चाँद को भी अमावस ने खा जाना है
तो आया बंद मुठ्ठी; खुले हाथ जाना है
केवल अच्छे कर्मों का धन साथ जाना है
एक दिन इस पुतले को मिट्टी में मिल जाना है
और खाली तेरा छोला रह जाना है
एक दिन इस पुतले को मिट्टी में मिल जाना है
और खाली तेरा छोला रह जाना है
Subscribe to:
Posts (Atom)