Monday, March 7, 2011

Shayari

यह हवाऍ तुम जैसी हमारी साथी हैं;
तुम्हारे आने से पहले तुम्हारी खुशबु उड़ा लातीं हैं,
जब दिल मांगता है; और आँखें चाहती हैं;
रुख से नक़ाब उडा; दीदारे यार करा जाती हैं.....

Friday, March 4, 2011

shayari

कश्ती यह प्यार की तूफानों से टकराई;
पर तेरी मोहब्बत इसे किनारे पर खींच लाई;
अब इसकी पतवार थांबे रखना;
तेरे प्यार में डूबे इस नाजुक दिल को संभाले रखना...