ख़त की सीरत लिफाफे से ब्यां होती है
दिल की कहानी आखों से बयां होती है;
पलकों की चिलमन जिसे छुपा नहीं सकती;
दिल सुनता है दिल की जुबानी….
वो कहते है प्यार तो सिर्फ तुम्ही से करते है,
फिर क्यूँ झूठ का साथ देते है?
हम अब जब उनसे नज़र मिलांगे,
आखों में झूठ की ही परझाई पाएंगे,
प्यार तो दूर, विश्वास को तरस जायेंगे.