Thursday, December 10, 2009

shayari

किस्मत के सितारों ने करवट यूँ ली;
करीब थे जिनके उनसे दूरियाँ बढ़ी
प्यार की मौत पर अब जश्न मानते है;
पर दिल में अब भी उनकी तस्वीर सजाते है...

shayari

कोशिश तो बहुत की आज लिखने की;
पर लिख नहीं पाए
सोचह कह दे रु-ब-रु;
पर लव्ज़ मिल नहीं पाए
आखों के खेल में जुबान का क्या काम;
पर तुम वो भी तो पढ़ नहीं पाए…..

Wednesday, December 9, 2009

shayari

खुदा को जब मेरा ख्याल आया
तू उसने तुम्हे बनाया
हम तुम में कोई फर्क न रहे
इसलिये एक का दिल दूसरे में धडकाया

Thursday, December 3, 2009

shayari

मेरी कलम जो देती साथ;
लिख देते कविता तुम पर,
सूख जाती जो स्याही अगर;
लहु का रंग देते तेरी तस्वीर को..

shayari

आज भी हमेँ वो बातें याद है;
वो साथ गुजारी रातें याद है,
तुम श्याद भूल जाओ;
पर हमेँ तुम्हारी बेवफाई याद है..