Friday, October 23, 2009

shayari

हम आज उने गलियों में जाने से डरते है;
जहाँ हम कभी मिले थे,
फिर उन आखों का दीदार न हो जाये;
जिन्में कभी हम बसते थे….

Thursday, October 8, 2009

shayari

तूफानों में कश्ती उतारा नहीं करते;
पतझड़ में बाग सजाया नहीं करते;
जो दिल के करीब हों
उनसे दास्ताने इश्क छुपाया नहीं करते..

Wednesday, October 7, 2009

shayari

तेरे गम की तन्हाइयों में हम जी तो लेते,
जुदाई के आँसू पी तो लेते,
तो जो वापस आने का वादा करता,
तो सालों को पलों में जी भी लेते / तो क़यामत तक तेरा इंतज़ार कर भी लेते

shayari

आईने में तेरा अक्स छुपा है,
किताबोँ तेरा जिक्र पढ़ा है,
तो खुदा की वो रौशनी है,
जिसने अंधेरो में उज्जला करा है....

Monday, October 5, 2009

Shayari

तुम कह्ते हो हम याद नहीं करते
कभी करीब आ कर; प्यार से बात नहीं करते
हाय!!!!
तुम क्या जानो;

दिल की कई ऐसी बातें है जो ल्वज़ों से बैयाँ नहीं करते....

Shayari

आसमाँ से तारे तोड़े लायेंगे
तूफानों से कश्ती मोड़े लायेंगे
तेरा प्यार साथ हो तो
मौत से जिंदगी छीन लायेंगे