किस्मत के सितारों ने करवट यूँ ली;
करीब थे जिनके उनसे दूरियाँ बढ़ी
प्यार की मौत पर अब जश्न मानते है;
पर दिल में अब भी उनकी तस्वीर सजाते है...
Dewdrops is a collection of poems and shayaries showing every colour of life. The poems are composed by me and my husband. Like dewdrops the poems will touch your heart and make you flow in the vast oceans of dreams.
Thursday, December 10, 2009
shayari
कोशिश तो बहुत की आज लिखने की;
पर लिख नहीं पाए
सोचह कह दे रु-ब-रु;
पर लव्ज़ मिल नहीं पाए
आखों के खेल में जुबान का क्या काम;
पर तुम वो भी तो पढ़ नहीं पाए…..
पर लिख नहीं पाए
सोचह कह दे रु-ब-रु;
पर लव्ज़ मिल नहीं पाए
आखों के खेल में जुबान का क्या काम;
पर तुम वो भी तो पढ़ नहीं पाए…..
Wednesday, December 9, 2009
shayari
खुदा को जब मेरा ख्याल आया
तू उसने तुम्हे बनाया
हम तुम में कोई फर्क न रहे
इसलिये एक का दिल दूसरे में धडकाया
तू उसने तुम्हे बनाया
हम तुम में कोई फर्क न रहे
इसलिये एक का दिल दूसरे में धडकाया
Thursday, December 3, 2009
Tuesday, November 17, 2009
shayari
कहते है हम जिसे मोहब्बत;
ल्वज़ों से बैयाँ नहीं होती,
दिल की कहानी है;
जो आखों से लिखी जाती है....../और आखों से बैयाँ होती है......
ल्वज़ों से बैयाँ नहीं होती,
दिल की कहानी है;
जो आखों से लिखी जाती है....../और आखों से बैयाँ होती है......
Friday, November 6, 2009
shayari
ल्वज़ों का काफिला गुजरा है नज़र के सामने से,
कलम ने चुने है उन्में से कुछ साथी,
लिख भी देते हम कुछ;
पर तुम साथ न थी/जो तुम साथ होती
कलम ने चुने है उन्में से कुछ साथी,
लिख भी देते हम कुछ;
पर तुम साथ न थी/जो तुम साथ होती
Friday, October 23, 2009
shayari
हम आज उने गलियों में जाने से डरते है;
जहाँ हम कभी मिले थे,
फिर उन आखों का दीदार न हो जाये;
जिन्में कभी हम बसते थे….
जहाँ हम कभी मिले थे,
फिर उन आखों का दीदार न हो जाये;
जिन्में कभी हम बसते थे….
Thursday, October 8, 2009
shayari
तूफानों में कश्ती उतारा नहीं करते;
पतझड़ में बाग सजाया नहीं करते;
जो दिल के करीब हों
उनसे दास्ताने इश्क छुपाया नहीं करते..
पतझड़ में बाग सजाया नहीं करते;
जो दिल के करीब हों
उनसे दास्ताने इश्क छुपाया नहीं करते..
Wednesday, October 7, 2009
Subscribe to:
Posts (Atom)